पतार में लगीं आंग की चिंगारी से आतिशबाजी गोदाम जल कर हुआ राख
*गोदाम में गेट 60 से 70 मीटर दूर जाकर गिरा : ग्रामीण
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: छिबरामऊ तहसील के
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव नगरिया ताल पार में रामसरन के खेत में स्थित आतिशबाजी गोदाम में आग लगने ज़ोरदार विस्फोटक होते ही गोदाम की चार दिवारी गिर गई। गोदाम का गेट लगभग 60 से ७० मीटर दूर जाकर गिरा। गोदाम में आग खेत में स्थित खरपतवार में आग लगने से उठीं चिंगारी से विस्फोटक होने लगा। पास के खेत में गेहूं कटाई कर रहे किसानों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने खेत में स्थित सम्ररपम्प द्वारा कड़ी मस्क़त कर आंग पर काबू पा लिया गया। आंग और विस्फोटक की वजह से ग्रामीण गोदाम तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। दमकल विभाग सूचना देने के बाद लगभग डेढ घंटे के बाद पहुंची। आतिशबाजी की गोदाम फजले रसूल की है। गोदाम के पास में स्थित सुखलाल के खेत में कटी हुई गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। उच्च अधिकारियों को सूचना मिलने पर छिबरामऊ उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी सहित तहसीलदार अवनीश कुमार मय लेखपाल औरंगजेब के साथ मौके पर पहुंच कर आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया गया।