साइट सेवर्स इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में जीएसवीएम कॉलेज के साथ एमओयू हुआ साइन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर तथा साइट सेवर्स इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज एक एमओयू साइन हुआ जिसके तहत साइट सेवरस जो कि समाज सेवा की क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान है, ने पहली बार किसी मेडिकल के साथ कॉलेज के साथ अनुबंध स्थापित कर रहे हैं । इनका मुख्य उद्देश्य अंधता निवारण का है इसलिए वह नेत्र विभाग , जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को विभिन्न प्रकार की मशीने जो की अंधता निवारण में मुख्य रूप से सहायक होगी। इस अनुबंध के तहत दान करेंगे । यह अनुबंध अगले 3 वर्षों के लिए निश्चित किया गया है जो की आगे 5 सेछह वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है । इसमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ संजय काला के साथ में नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रोफ़ेसर डॉ शालिनी मोहन और प्रोफ़ेसर डॉ पर्वेज ख़ान रहे तथा साइट सेवर इंडिया की तरफ़ से राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मैडम रानू अरोरा ज़ी और उत्तर प्रदेश के साइड सेवर कोआर्डिनेटर शप्रमोद त्रिपाठी रहे । उन्होंने बताया कि इस अनुबंध के अनुसार वे अगले 3 साल तक आवश्यकता अनुसार विभिन्न मशीनी जैसे ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप , याग लेज़र , स्लिट लैम्प, एप्लनेशन टोनोमीटर , फेंको मशीन , चश्मे का नंबर चेक करने के लिए विभिन्न प्रकार के इंस्ट्रूमेंट भी नेत्र विभाग को दान करेंगे । इसके साथ ही वे जूनियर डॉक्टर्स की ट्रेनिंग की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नेत्र विभाग में स्थित आयी बैंक में स्मार्ट क्लास की स्थापना करेगी जिसमें कि स्मार्ट बोर्ड के द्वारा लाइव सर्जरी का ट्रांसमिशन , अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स का व्याख्यान नेत्र विभाग में सुनिश्चित किया जाएगा । जिससे कि वहाँ पर उपस्थित जूनियर रेज़िडेंट, सीनियर रेज़ीडेंट , अप्टोमीट्री स्टूडेंट और टेक्नीशियन की ट्रेनिंग की गुणवत्ता को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों की गुणवत्ता के लिए सिकल लैब के उच्चीकरण का भी निर्णय लिया जिससे कि यहाँ पर उपस्थित रेजीडेंट डॉक्टर्स की ट्रेनिंग उच्चकोटि की हो सके और वो बाहर जाकर बिना किसी फ़ेलोशिप के ही अपना कार्य सुचारु रुप से संपादित करते हुए शहरों में ही नहीं वरन सुदूर क्षेत्रों में भी मरीज़ों को अपनी सेवाएँ पूर्ण रूप से दे सकें। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने कहा कि ये बहुत ही अच्छी पहल है इसके तहत लाखों लोगों को अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित किया जा सकता है और साइट से वर्ष का उन्होंने बहुत बहुत धन्यवाद किया इस अवसर पर डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि साइट सेवर्ष इंडिया की राष्ट्रीय कार्यालय , नई दिल्ली में उनकी मीटिंग वहाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर एंन मोहान्ति के साथ होने के पश्चात ही उन्होंने इस अनुबंध मेडिकल कॉलेज के साथ करने का निश्चय किया और आज वो संभव हो सका है।
डॉ परवेज ख़ान ने कहा कि वे इस अनुबंध से अत्यधिक उत्साहित है और आशा करते हैं कि मरीज़ों को तथा छात्रों को इसके तहत अत्यधिक संख्या में लाभान्वित किया जा सके।