सौरिख के ग्यासपुर खड़नी गेहूं क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
*गेंहू खरीद योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें: शुभ्रान्त कुमार
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत विपणन शाखा के गेंहू क्रय केन्द्र विकास खण्ड सौरिख के ग्यासपुर खड़नी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अनूप श्रीवास्तव जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी संतोष कुमार चैधरी एवं विपणन निरीक्षक उपस्थित मिले। विपणन शाखा के गेंहू क्रय केन्द्र पर गेंहू खरीद से संबंधित समस्त व्यवस्थायें पूर्ण पायी गईं। केन्द्र पर किसान अल्लू भदौरिया, रामवीर सिंह, अविनाश कुमार निवासी ग्यासपुर , प्रमोद कुमार निवासी खड़नी उपस्थित रहे। उक्त किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि गेंहू की कटाई चालू हो गई हैं। बताया गया कि केन्द्र पर अभी तक किसान श्याम स्वरूप ग्राम खड़नी 05 मीट्रिक टन गेंहू क्रय करते हुए 1.22 लाख रुपए का भुगतान संबंधित किसान के आधार से लिंक बैंक खाते पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से कराया जा चुका हैं।
जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय किसानों से सम्पर्क स्थापित कर गेंहू खरीद योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये अधिकाधिक किसानों से गेंहू क्रय कार्य में प्रभावी गति लायी जाये।