छह अप्रैल को है भाजपा का 45वां स्थापना दिवस
-धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी भाजपा
-कार्यकर्ता गांव गांव जाकर दीनदयाल उपाध्याय, श्यामप्रसाद मुखर्जी व भारत माता का चित्र पर करेंगे माल्यार्पण
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया व संचालन जिला उपाध्यक्ष श्यामू राजपूत ने किया।पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया ने कहा कि छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा।इसके लिए पहले से तैयारी करनी होगी।पार्टी व संगठन के निर्देशानुसार साफ सफाई कर पांच अप्रैल को साज सज्जा की तैयारी पूरी करनी है।इसलिए आज से ही अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभाल लें और जुट जाएं।इसके बाद सात अप्रैल से गांव चलो अभियान के तहत गांव गांव जाकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामप्रसाद मुखर्जी व भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यकर्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसे लेकर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुरेश अवस्थी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्ममानववाद के पदचिन्हों पर चल रही है।गरीब के चेहरे पर खुशी, बेटी का विवाह,पढ़ाई लिखाई कैसे हो, किसान कैसे खुशहाल हो, नौजवान को रोजगार मिले इसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारकर गरीबों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह,मनीष मिश्रा मौजूद रहे।