तीन से छह अप्रैल तक तहसील के वकील कार्य से रहेगें विरत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।छिबरामऊ न्यायिक एसडीएम द्वारा बार एसोसिएशन छिबरामऊ के महामंत्री के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाए जाने के विरोध में तहसील सदर के वकीलों ने तीन से छह अप्रैल तक कार्य से विरत रहने की घोषणा कर दी।कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की।तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटियार, लायंस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में वकीलों व पदाधिकारियों की आज बैठक हुई।इसमें बार एसोसिएशन छिबरामऊ के महामंत्री व अन्य वकीलों के खिलाफ एसडीएम न्यायिक द्वारा झूठा मुकदमा खिलाए जाने की निंदा की गई।सभी ने एक स्वर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की।इसके विरोध में तीन से छह अप्रैल तक दोनों संगठनों ने कार्य से विरत रहने की घोषणा की।इसके साथ ही दोनों अध्यक्षों की अगुवाई में वकील नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। वहां न्यायिक एसडीएम छिबरामऊ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मामलों को उठाकर जांच की मांग की गई। छह अप्रैल को फिर से बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय करने की बात कही गई।इस दौरान अजय यादव,रामदेव शुक्ला,विकास बाबू कनौजिया, अमित मिश्रा,नाजिम अख्तर, गुरफान जमा खां,हरिभान सिंह आदि वकील मौजूद रहे।