वक्फ संशोधन बिल पर प्रशासन हाई एलर्ट मोड पर,दंगा नियंत्रण स्कीम लागू
U-4 हजार पुलिसकर्मी और पीएसी तैनात, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। वक्फ संशोधन बिल को लेकर शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एक दिन पहले मंगलवार को ही दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कर दी है। संसद में बुधवार को बिल पर चर्चा चल रही है। शहर में कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करे, इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है।
क्योंकि ईद से पहले जुमा की नमाज में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर इस बिल का विरोध किया था। इसे देखते हुए पुलिस सावधानी बरत रही है। सेंसिटिव इलाकों में लगातार पुलिस फोर्स गश्त कर रही है। दंगा नियंत्रण संसाधनों से लैस होकर 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी सड़क पर हैं। इसके साथ ही पीएसी और सीसीटीवी के साथ ड्रोन से निगरानी होगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि मंगलवार से शहर में दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कर दी गई है। इसे देखते हुए बुधवार को भी ईस्ट जोन के डीसीपी एसके सिंह और एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय, वेस्ट जोन की डीसीपी आरती सिंह और एडीसीपी विजयेंद्र कुमार, सेंट्रल जोन के डीसीपी दिनेश त्रिपाठी और एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव साउथ जोन के डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी एडीसीपी महेश कुमार के साथ घनी और मिश्रित आबादी वाले इलाके में लगातार पैदल रूट मार्च करेंगे। इसके साथ ही इलाके के मौलाना, मुतवल्ली, इमाम और शहर काजी से बात करेंगे। इससे कि इलाके में कोई माहौल खराब करने का प्रयास नहीं कर सके। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण स्कीम लागू होने के बाद 4 कंपनी पीएसी के साथ अफसरों ने रूट मार्च किया और बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा। लोगों से बातचीत करके शांति बनाए रखने की अपील की है।