मधुमक्खी के हमले में बुजुर्ग मॉनिक वाकर की गई जान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कैंट इलाके में दोस्त के साथ टहलने निकले बुजुर्ग पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वृद्ध ज्यादा तेज दौड़ नहीं पाए और सड़क पर गिर पड़े। उनके दोस्त ने घर पर सूचना दी। परिवार वाले पहले उन्हें सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल ले गए। वहां से सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें ब्राट डेड घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को जानकारी नहीं दी है न ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। उनकी बेटी यूएस में है। उसके आने के बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कैंट निवासी तार व्यवसायी रवि शंकर अग्रवाल (70) मंगलवार सुबह ड्राइवर व एक अन्य दोस्त के साथ कानपुर क्लब की तरफ सैर के लिए गए थे। सभी आपस में बात करते हुए टहलने लगे। वे लोग वहां लगे एक विशाल पेड़ के नीचे से गुजरे। जिस पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था। अचानक एक साथ मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया।
सभी बचने के लिए इधर-उधर भागे। इस बीच बचने के लिए कारोबारी डरकर आगे भागे। अचानक गिर पड़े और तो मधुमक्खी कुछ देर तक वहां मंडराती रहीं। जबकि साथ टहल रहे व्यक्ति को मधुमक्खी ने तीन-चार जगह डंक मारा है। कुछ देर बाद जब सब सामान्य हुआ तो सभी ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन शरीर में कोई हलचल न देख उनके ड्राइवर को बुलाया। जो कि परिजनों को सूचना देने के साथ ही उन्हें नजदीक में स्थित अस्पताल ले गया। इस बीच परिजन भी वहां पहुंच गए उन्हें पहले 7 एयरफोर्स और फिर सर्वोदय नगर स्थित अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में कैंट इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है। घटना का पता किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।