पेंशन स्कीम का प्रबल विरोध जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अटेवा एनएमओपीएस के आवाहन पर विभिन्न आफिस, कार्यालय, रक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, तहसीलों, विद्यालयों आदि जगह शिक्षकों कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर कार्य करते हुए एनपीएस व यूपीएस पेंशन स्कीम का प्रबल विरोध दर्ज कराया।अटेवा एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के हुजूम ने एनपीएस व यूपीएस तथा निजीकरण के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देकर उ०प्र० व देश के समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि आगामी 1 मई को पूरे देश के कर्मचारी एनपीएस व यूपीएस के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में दिल्ली जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। आज डिफेंस एनएमओपीएस के सहसंयोजक रमेश पाल व बलबीर सिंह यादव के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों ने सिंचाई विभाग अटेवा संरक्षक शिवनारायण साहू के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में फार्मासिस्ट, नर्सेस संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना पाण्डेय के नेतृत्व में नर्सेस संघ ने, अरविन्द कुशवाहा के नेतृत्व में आई०टी०आई, सनाउल्लाह के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग, देशदीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, नरेन्द्र तिवारी व के०के० मिश्रा के नेतृत्व में लेखपाल संघ, परवेज के नेतृत्व में बेसिक शिक्षक परिवार के कर्मचारी, इसके अलावा सेल टैक्स उद्योग निदेशालय, सेवायोजन कार्यालय, उच्चतर शिक्षा माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर बांह में काली पट्टी बांधकर एनपीएस व यूपीएस का प्रबल विरोध दर्ज कराया। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि निजीकरण देश के गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के विरूद्ध अमीरों का षडयंत्र है। आज विभिन्न सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, इसे बन्द होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव, अटेवा मण्डलीय मंत्री डा० यतीन्द्र शर्मा, सुनील बाजपेई, नीरजा मिश्रा, किरण बाला, अंजना बाजपेई, अतुल, अजीत, सुनील वर्मा, अरविन्द, आत्माराम, सत्यवीर अक्षय, दिनेश, नितिन मिश्रा, हिमांशु मनोज वीरेन्द्र अनूप मोहनमुरारी, चन्द्रशेखर, अजय, विजय, सचिन, अमित, जयंत, सुयश, भरत, तेज बहादुर सौरभ, उमाकान्त, धनंजय, अमित कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
|