विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का किया गया शुभारंभ
*तीन टीवी रोगियों को भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा पोषण पोटली वितरित की गई
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया द्वारा सफल संचालन के लिए विनोद दीक्षित कार्यालय स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कन्नौज के प्रांगण में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आशा, एन०सी०सी कैडेट, नगर पालिका द्वारा कार्य किये जाने वाले कर्मी (लार्विसाईड, फागिंग टीम) की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी कन्नौज व समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। वीर सिंह भदोरिया द्वारा संचारी रोग से बचाव एव रोकथाम हेतु जनसाधारण को शपथ दिलाने के साथ ही साथ टी०बी उन्मूलन कार्यकम के अन्तर्गत आशाओं द्वारा चिन्हित किये गये 03 टी०बी० रोगियों हेतु पोषण पोटली वितरित की गई। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, जिला क्षयरोग अधिकारी, जिला सर्विलान्स अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों एवं जनमानस को संचारी रोग नियंत्रण अभिायन एंव संचारी रोगों के बारे में बताया गया, साथ ही इस अभियान से जनमानस को सीधे जुडने हेतु अपील की गई तथा संक्रामक रोग / खाद्य-जलजनित बीमारियों से बचने के लिये निम्नलिखित बिन्दुओं पर अमल करने के लिए जागरुक किया गया।