अनाधिकृत रूप से संचालित 401 वाहनो पर प्रवर्तन ने की कार्यवाही
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सडक दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनाधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनो, ओवरलोड वाहनो, बकाया कर के अभियोग में एवं सडक सुरक्षा के अन्य मदो में समस्त प्रवर्तन अधिकारियों को सघन प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है जिसके क्रम में आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के नेतृत्व में एआरटीओ प्रवर्तन अम्बुज, कहकशां खातून, मानवेन्द्र प्राताप सिंह, आर.के.वर्मा, पीटीओ दीपक सिंह, डी.के.सिंह व अनिल कुमार ने सघन चेकिंग अभियान चला कर अनाधिकृत रूप से संचालित 14 बसो, 30 ओवरलोड वाहनो के अभियोग, बकाया कर के अभियोग में 45 एवं इसके अतिरिक्त सडक सुरक्षा के सभी मदो में कुल 401 चालान व बंद करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों ने वाहन चालको व आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया।
|