किसान ने खुद को मारी गोली
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कन्नौज कोतवाली की चौकी जलालपुर पनवारा क्षेत्र के अंतर्गत चादापुर गांव में 60 वर्षीय राविंद द्वारा अपने आप को गोली मार ली गई है मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर तमंचा सहित खाली खोखा बरामद हुआ है पुलिस घटना की जानकारी कर रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के बेटे आलोक को खबर लगते ही वह अपने गांव चला आया। मृतक के पुत्र आलोक कुमार ने बताया वह अपने पिता के साथ कानपुर नगर के कल्याणपुर में रहता है उसके पिता कुछ दिन पूर्व वह अपने गांव के मकान की मरम्मत कराने आए थे।
|