महिला को मारपीट कर घर से निकाला
-पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।दहेज में बुलेट की मांग नहीं पूरी होने पर ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया।एसपी के आदेश पर महिला थाने में पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी लकी उर्फ अवंतिका ने जनपद हमीरपुर थाना मौदहा के मोहल्ला मराठीपुरा निवासी पति बाल कृष्ण गुप्ता, ससुर गुड्डन उर्फ सुरेंद्र, सास सुमन देवी, ननद दिव्या के खिलाफ महिला थाने में एसपी विनोद कुमार के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया।इसमें आरोप लगाया कि 21 अप्रैल 2024 को उसकी शादी बाल कृष्ण के साथ धूमधाम से की गई थी। पिता ने 14 लाख रुपये का दहेज दिया था।शादी के कुछ माह बाद की ससुरालीजन दहेज में बुलेट की मांग कर मारपीट करने लगे। जानकारी होने पर पिता ससुराल से उसको लेकर मायके आ गए।कुछ दिनों बार मझिया की मौजूदगी में पंचायत में दहेज नहीं लेने की बात कहकर ससुरालीजन उसको बुलाकर ले गए।लकी उर्फ अवंतिका छह माह की गर्भवती हो गई।10 मार्च को ससुरालीजनों गर्भवती बहू को जेवर छीनकर घर से निकाल दिया।थाना प्रभारी सीमा पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।