वृद्ध महिला को घर में घुसकर पीटा
-पीड़िता की बहू कोतवाली व एसपी कार्यालय के काट रही चक्कर
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।वृद्ध महिला से घर में घुसकर मारपीट की गई।महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।वह अस्पताल में भर्ती है।आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।पीड़िता की बहू थाने व एसपी कार्यालय के च्क्कर काट रही है।छिबरामऊ कोतवाली के गांव खोजीपुर निवासी मानसी ने बुधवार को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।इसमें आरोप लगाया कि सास सीमा तिवारी 18 मार्च को घर में बैठी थी।उसी समय पुरानी रंजिश में गांव के तीन लोग घर में घुस आए।इन लोगों ने गाली गलौज कर सास सीमा को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।उनके घर में काफी चोट आई।आस पास के लोगों के ललकारने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।सास को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका अभी भी उपचार चल रहा है।कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया,तभी से वह थाने व एसपी कार्यालय के चक्कर काट रही है।एसपी ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया।