अविनाश सिंह बोले- आठ साल में प्रदेश से खत्म हो गया माफियाराज
-सरकार के आठ साल पूरे होने पर कलेक्ट्रेट में दूसरे दिन भी आयोजित किया गया मेला
-389 युवाओं को वितरित किया गया 15.40 करोड़ का लोन, दिए गए आयुष्मान कार्ड
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।आठ साल में उत्तर प्रदेश से माफियाराज पूरी तरह खत्म हो गया है।माफिया या तो जेल में चले गए या दुनिया ही छोड़ गए।अब घरों की महिलाएं रात में भी आराम से सड़कों पर घूम रहीं हैं।प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने से आम जनता ने राहत महसूस की है तो कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है।आज यह बात कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान ने कही।गांधी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया है।उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है।भाजपा सरकार में भय, भूख, भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार हुआ है और सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी बराबरी का हक व सम्मान मिले।उन्होंने सभी विभागों के स्टालों का भी निरीक्षण किया।पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह आठ वर्ष प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा,सुशासन व विश्वास के हैं।उदयोग व बेरोजगारी को लेकर सरकार निरंतर काम कर रही है।युवाओं को निष्पक्ष व ईमानदारी से नौकरी मिली है। विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि जन जन तक सरकार की योजनाएं पहुंचें, इसलिए यह कार्यक्रम किए जा रहे है।डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि चिकित्सा,स्वास्थ्य,श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास सहित अन्य विभागों में तमात योजनाएं चल रही है।एक वर्ष में भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है।इस दौरान जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया,आनंद सिंह चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*--इनसेट--*
389 यु़वाओं को 15.40 कराेड़ का लोन वितरण
कन्नौज।कार्यक्रम में जनपद में 389 युवाओं को 15.40 करोड़ के लोन के प्रमाण पत्र दिए गए।पांच लाभार्थीयों को टूलकिट दी गई।टीकाकरण करने वाले 6 डॉक्टर व 16 एएनएम को सम्मानित किया गया।दस आयुष्मान कार्ड दिए गए।सौ टीबी रोगियों को पोषण पोटली दी गई।120 परिक्षार्थियों को नियुक्त पत्र दिए गए।डूडा से पांच लाथार्थियों को आवास व पांच को पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित किया गया।