कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में हुई पीस कमेटी की बैठक
*सभी लोग मिलजुलकर त्यौंहार मनाएं : जिलाधिकारी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रान्त शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार कक्ष में आगामी त्योहार नवरात्रि एवं ईद-उल-फ़ितर के दृष्टिगत शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गयी। पीस कमेटी की बैठक मे जनपद के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर जिलाधिकारी कन्नौज ने कहा कि सभी नागरिकों को मिल-जुलकर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ।बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों ने प्रशासन को अपने सहयोग का आश्वासन दिया एवं समाज में भाईचारे और सद्भाव को बनाए रखने हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की कि वे त्योहारों को शांति, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।