सपा सरकार में गौवंशों की होती थी तस्करी : असीम अरुण
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज।असीम अरुण द्वारा प्रेस वार्ता करते समय अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान पर बताया की अखिलेश यादव के समय में गौ वंशों की हत्याएं हो रही थी ।गौ तस्कर सक्रीय थे उनको उस समय की सरकार का संरक्षण एवं प्राप्त था। समाजवादी सरकार के समय किस प्रकार एक माफिया द्वारा जिले को चलाया जाता था यह सभी जानते हैं।योगी जी ने गौ संरक्षण का काम किया है उनके लिए हमने गौसालोंऔ को बनाने का काम किया है यह संस्कृति रूप व मानवीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।हम वह लोग नहीं है की गाय का दूध निकाल कर उनको छोड़ दें। उनके लिए गौ कास्ट योजना बनाकर व अन्य उपाय कर स्बालाम्भी भी बनेंगी।समाजवादी छोटी सोच के लोग हैं कन्नौज की खुशबू की बात पर ,यह भी हमारा व्यवसाय है उड़ीसा तक हमारे व्यापारी काम करते हैं गौ माता भी महत्वपूर्ण है कृषि भी महत्वपूर्ण खुशबू भी महत्वपूर्ण है इनको अलग-अलग करने की बात अखिलेश कर रहे हैं सुमन लाल पर हुए हमले की जानकारी न होने पर बताया कि आगरा के पास मथुरा की दो बेटियों पर हमला किया और शादी को समाजवादी के गुंडो द्वारा तहस- नहस कर दिया था ।हम लोगों ने सामाजिक एक्शन लेते हुए 20 दिन में शादी कराई पुलिस भी एक्शन लेगी यह योगी की सरकार है जहां पुलिस भी एक्शन लेती है और भाजपा संगठन भी एक्शन लेता है समाजवादी लोग व्यवस्था को बिगड़ने का काम करते हैं।