तीन दिवसीय सेवा,सुरक्षा और सुशासन मेले का हुआ समापन
*देश में मोदी प्रदेश में योगी विकास की धारा को निरंतर बढ़ा रहे हैं:असीम अरुण
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम के आज तीसरे दिन (समापन के अवसर पर)राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा और सुशासन के रहे हैं। देश में मोदी और प्रदेश में योगी विकास की धारा को निरन्तर बढ़ा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ डबल इंजन की सरकार दे रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिये महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत बिना ब्याज के 05 लाख रुपये का लोन लेकर युवा व युवतियां अपना स्वरोजगार करने का सुनहरा मौका प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत बहन-बेटियां गांवो में भी ब्यूटी पार्लर जैसा व्यवसाय कर अपनी आमदनी का श्रोत बना सकती हैं। कहा कि इस योजना के तहत जनपद का 700 युवाओं को स्वरोजगार करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष लगभग 400 युवाओं को स्वरोजगार हेतु लोन वितरण किया जा चुका है। प्रतिशत के हिसाब से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लोन वितरण में जनपद का प्रदेश में चौथा स्थान आया है, यह बहुत ही अच्छी उपलब्धि है। जो हमारे युवा स्वयं का स्वरोजगार खड़ा करने हेतु अग्रसित हो रहे हैं। व्यवसाय खड़ा करने में मेहनत आप लोगो की है, पूंजी की कमी सरकार पूरी कर रही है उन्होने कहा कि लोगो की जो आवश्यकता है कि बच्चे पहले शिक्षा लें, जिसको देखते हुये विधायक निधि सेे विद्यालयों के ऊपर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। अब हमारे सरकारी स्कूलो में उच्च शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, पर्यावरण जैसा अच्छा माहौल भी देखने को मिल रहा है। मेडिकल काॅलेज में नये-नये उपकरण आये हैं। मेडिकल काॅलेज में एमडी/एमएस आदि द्वारा अच्छी चिकित्सा मुहैया करायी जा रही हैं और 50 नये एमडी/एमएस का प्रशिक्षण भी अच्छे से मिल रहा है। जिला अस्पताल बेड, फर्नीचर, पंखे आदि दुरुस्त किये गये है और वार्डो में मरीजो का अच्छे से इलाज किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालो से ज्यादा अच्छी चिकित्सा सरकारी अस्पतालों में मिले, इसके लिये प्रदेश सरकार चिकित्सा-स्वास्थ्य को प्रमुखता में लेते हुये काफी सुधार किया है। पर्यावरण में भी सब लोगो को सोचना होगा। स्वच्छ जल, स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पर्यावरण मिले इसके लिये हम सबको मिलकर कार्य करना है। कन्नौज नगर में तीन बड़े-बड़े तालाब है, जिन्हे अमृत सरोवर बनाये जाने हेतु धनराशि भी स्वीकृति हो चुकी है। युवाओ के खेल के लिये बोर्डिंग ग्राउंड में लाइटों की व्यवस्था की गयी है, शीघ्र ही स्थान का चिन्हांकन कर बास्केट बाॅल खेलने की व्यवस्था की जायेगी। जनपद कन्नौज के मंदिरों के सौन्दर्रीकरण हेतु बाबा गौरीशंकर मंदिर के 01 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति, मां फूलमती मंदिर के लिये 50 लाख रुपये, जिसमें 25 लाख रुपये विधायक निधि व 25 लाख रुपये पर्यटन सहभागिता योजना से स्वीकृत हो चुकी है। अरुण ने कहा कि जिस प्रकार मोदी व योगी प्रत्येक समस्याओ का हल निकालते हैं, उनके जैसा हम सब लोगो को भी आने वाली समस्याओ को हल निकालने वाला बनना है।प्रधानमंत्री भ्रष्ट्राचार पर कड़े कदम उठायें हैं। वह बोलते हैं कि न खाउंगा और न खाने दूंगा। हम सब लोगों को भी अपने आपसे तय करना होगा कि न एक पैसा लेंगे और न ही किसी को देंगे।योगी हमारे प्रदेश को बहुत ही ईमानदार मुख्यमंत्री मिले है, जो निरन्तर सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। उन्ही की तरह ईमानदार बनकर अपनी मंजिल में पहुंचने के लिये हम सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा। कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग जनपद में 3 केन्द्र संचालित है, अब इन्हें ब्लाक स्तर पर संचालित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी, जिससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु सुगमता मिल सके। आपदा हेतु एनडीआरएफ की तर्ज पर जनपद में वालिटियर टीम गठित करायी जायेगी, जिससे आकस्मिक घटनाओं में समय रहते बचाव राहत कार्य किया जा सके। इसके पूर्व मंत्री ने विभिन्न विभागो द्वारा लगाई गई स्टाॅलों/प्रर्दशनी का अवलोकन किया एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों को अन्नप्रासन कराया जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित योजनाओं का इन तीन दिवसों में प्रर्दशन किया गया हैं। सेवा, सुरक्षा, सुशासन पर कार्य किया जा रहा है। सरकार की बहुत सारी ऐसी स्कीम हैं, जिनका लाभ पात्रता के आधार पर दिया जाता है। जैसे सामूहिक विवाह, वृद्धावस्था पेंशन आदि अन्य योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।आयोजित कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिलाधिकारी ने पीएमश्री योजनान्तर्गत छात्र छात्राओं हेतु त्रैमासिक पत्रिका इत्र मेधा का विमोचन किया। उन्होने निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी परिणाम में घोषित 577 विद्यालयों के प्रधानाध्याकों को प्रशस्ति पत्र एवं 05 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान की, साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी क्लिक कराई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के 04 अम्युदय योजना, 50 वृद्वा पेंशन, 10 पारिवारिक लाभ, 03 दशमोत्तर छात्रवृत्ति सहित कुल 66 लाभार्थियों को लाभान्वित/सम्मानित, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के 20 आंगनवाडियों को नियुक्ति पत्र, 05 मुख्यमंत्री आवास योजना व 05 प्रधानमंत्री आवास योजना को चाबी वितरण, उपायुक्त स्वतः रोजगार के 30 प्रोड्यूसर ग्रुप को 45 लाख एवं 332 लोगों को 40 करोड़ 46 लाख रूपये चेक के माध्यम से ऋण वितरण, बीसी सखी, स्वास्थ्य सखी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक सखी, कैंण्टीन संचालक को सम्मानित किया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 0 लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 6 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना (कोविड) 4 लाभार्थियों को लैपटाॅप व प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना (सामान्य) 30 लाभार्थियों व स्पाॅन्सरशिप के 30 लाभार्थी को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व डेमो चेक, निराश्रित महिला पेंशन के 30 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण एवं 05 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा दिव्यांगजन विभाग के 10 लाभार्थियो को मोट्राइज ट्राई साइकिल वितरण किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
|