शटर काटकर गोदाम से 2 लाख का सामान चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक गोदाम को निशाना बनाया है। अग्निहोत्री मार्केट स्थित अनोखी ट्रेडर्स के गोदाम से चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया।
गोदाम के मालिक रोहित अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे वह गोदाम बंद करके अपनी दुकान चले गए थे। अगली सुबह उनके बड़े भाई लक्ष्मी नारायण ने गोदाम का शटर और ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने गोदाम से 15 टीन रिफाइंड, 50 गत्ता कडुआ तेल और 5 कैन पामोलिन चुरा लिया। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। लक्ष्मी नारायण ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोर पहले हाईवे ओवर ब्रिज की लाइटें बंद कर देते हैं। फिर वारदात को अंजाम देते हैं। इससे आशंका है कि चोरी में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है। सरसौल चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।