कताई मिल श्रमिकों द्वारा कानपुर में सत्याग्रह धरना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कताई मिल श्रमिकों द्वारा सत्याग्रह धरना के दौरान कानपुर प्रबंध निदेशक के प्रतिनिधि जेपी दुबे को मजदूरों की मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया गया ।श्री दुबे द्वारा ज्ञापन लेते हुए यह अवगत कराया गया कि प्रबंध निदेशक शासकीय कार्य से आज लखनऊ में है। और कहां की आप लोगों की वार्ता प्रबंध निदेशक से कल 28 मार्च को होगी। अंत में यूनियन के मंत्री राम प्रताप पांडे ने सत्याग्रह भरने में उपस्थित श्रमिकों को आगाह किया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब तक वार्ता समझौता नहीं हो जाता है तब तक सत्याग्रह धरना अनवरत चलता रहेगा। आज 27 जनवरी को सत्याग्रह धरना में दर्जनों श्रमिक उपस्थित रहे प्रमुख रूप से कृपा शंकर शुक्ला अध्यक्ष ,सूर्यमणि यादव ,दुर्गा लाल यादव, हरिश्चंद्र, राम बहादुर ,लाल जी पटेल, छोटेलाल पटेल ,ब्रह्मचारी, सुरेंद्र तथा रसड़ा बलिया से जयप्रकाश वर्मा एवं बांदा से राम प्रवेश यादव , एवं मजदूर नेता रघुनंदन प्रसाद गुप्त आदि उपस्थित रहे।
|