ओवर टाइम एरियर को लेकर आयुध निर्माणी में घमासान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ओवर टाइम कैलकुलेशन में अन्य भक्तों को समायोजित कर भुगतान किये जाने को लेकर मजदूर यूनियनो का संघर्ष लगातर बढ़ता ही जा रहा है, आज भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से संबंध ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने जुलूस निकल कर ओoटी एरियर के भुगतान के संबंध में महाप्रबंधक प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, इससे पहले बीते वर्ष ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी संघ के महामंत्री छुन्ना कश्यप ने निर्माणी कर्मचारियों के साध धरना देकर ओटी एरियर की मांग निरंतर कर रहे हैं, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी यूनियन के महामंत्री विनोद तिवारी भी ओटी एरियर दिलाये जाने को लेकर कई बार गेट मीटिंग के मध्यम से निर्माणी प्रशासन को अवगत करा चूके हैं, विदित हो कि कानपुर में पांच आयुध निर्माणिया कार्य कर रही है जिसमें तीन निर्माणियो क्रमशः आयुध निर्माणी कानपुर, स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर मे अभी ओटी एरिया का भुगतान नहीं किया गया है जबकि देश की 41 आयुध निर्माणी में से कई निर्माणियों में एरियर का भुगतान किया जा चुका है इसी को लेकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की यूनियने लामबंद होती नजर आ रही है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दीपक उपाध्याय ,वेदव्यास मणि त्रिपाठी, कमल किशोर गौड़, जगतारण सिंह, आफताब अहमद, जितेंद्र कुमार, अजय गुप्ता, अजय पाल सिंह, ओके त्रिपाठी, भूपेंद्र पांडेय, कमलेश पांडेय, आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
|