मृतक अधिवक्ता के परिजन को करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कलेक्ट सभागार वकीलों द्वारा 25 मार्च 2025 को अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। उनकी मांग है कि उक्त मृतक अधिवक्ता के परिजन को कम से कम एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। राजेश सिंह की हत्या में शामिल दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध फ़ास्ट ट्रैक न्यायालय में कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करवाई जाए। इसके अलावा अधिवक्ताओं के ऊपर हो रहे हमलों, हत्याओं एवं झूठे मुकदमे आदि की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं भय मुक्त वातावरण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त मांगे ना पूरी होने तक कानपुर के समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।
|