समाजसेवियों ने जमकर खेली फूलों की होली,देवतुल्य अतिथियों किया सम्मान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ऐतिहासिक कानपुर का होली गंगा मेला महज एक रस्मोरिवाज व मात्र त्योहार भर ही नहीं है | पौराणिक ऐतिहासिक धरोहर भी है | साझा संस्कृति की बेजोड़ विरासत भी है और इसी के साथ है अन्न देवता की अगवानी की आहुति का पावन यज्ञ भी | बढ़ती मंहगाई व अन्य मानसिक तनाव के बीच मस्ती और उल्लास के रंग घोलने,साल भर की दूरियों को मिटाने,दिलो को जोड़ने का उत्तम माध्यम है | जो करोड़ों भारत वासियों को हार्दिक सुख से सराबोर कर देती है तो आइए इसी कड़ी में श्री बाबा आत्माराम सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य होली मिलन समारोह रेल बाजार रामलीला स्टेज में सम्पन्न हुआ | जहां मनमोहक सुन्दर सुन्दर झांकियां स्कूली छोटे बच्चों ने राधाकृष्ण बनकर प्रस्तुत की वहीं उनका जबर्दस्त उत्साह वर्धन भी किया गया | कार्यक्रम में आये देवी, देवता तुल्य अतिथियों का राम नाम का पटका पहनाकर स्वागत कराया गया | कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजसेवियों ने खूब जम कर फूलों की होली भी खेली , खूब ठहाके लगे सभी राधा कृष्ण के भजनों पर झूमते नजर आयें इसके पश्चात चाट और ठंडाई का भी सभी ने आनन्द उठाया | इस अवसर पर विष्णु राठौर (समिति महामंत्री) पन्ना लाल कश्यप, डॉ भारद्वाज, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, दीपक कसेरा, बृजेश, कृपा शंकर त्रिवेदी, पवन भरतिया, भावना गुप्ता (एडवोकेट) तुलसी कसेरा,रेणुका राठौर आदि उपस्थित रहे |
|