होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर आस-पास  »  बांग्लादेश के हिन्दू समाज के साथ एक जुटता से खड़े रहने का आह्वान
 
बांग्लादेश के हिन्दू समाज के साथ एक जुटता से खड़े रहने का आह्वान
Updated: 3/28/2025 12:12:00 AM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

बांग्लादेश के हिन्दू समाज के साथ एक जुटता से खड़े रहने का आह्वान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में 21, 22 व 23 मार्च को संपन्न हुई, जिसमें पूरे देश से 1,450 संघ एवं विविध क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए। बेंगलुरु की बैठक से लौटकर आये कानपुर प्रान्त के प्रान्त संघ चालक  भवानी भीख ने बताया कि बैठक में संघ एवं समवैचारिक सभी संगठनों ने अपने पिछले सत्र में संपन्न हुए कार्यों का तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना का विवरण सभी प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें कुछ बिंदु प्रेरणादायी थे, जैसे कि 21,469 किसान, 67,932 एकड़ भूमि में गौ आधारित खेती कर रहे हैं। इसी प्रकार महाकुम्भ में पर्यावरण गतिविधि द्वारा 1,90,1764 स्टील थाली, 1,34,6128 कपड़े के थैले, 2,63,678 स्टील के गिलास प्रयोग किये गए, जिससे डिस्पोजल में 85% की कई आई। प्रतिनिधि सभा में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव भी पारित किये गये। प्रथम प्रस्ताव ‘बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान’ तथा द्वितीय प्रस्ताव ‘विश्व शांति और समृद्धि के लिए समरस और संगठित हिन्दू समाज का निर्माण’ था। 
प्रथम प्रस्ताव में बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर इस्लामी कट्टरपंथी तत्वों द्वारा लगातार हो रही सुनियोजित हिंसा, अन्याय और उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की गई तथा इसे मानवाधिकार हनन का गम्भीर विषय बताया। इसमें कहा गया कि ‘प्रतिनिधि सभा का मत है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों व वैश्विक समुदाय को बांग्लादेश में हिन्दू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और बांग्लादेश सरकार पर इन हिंसक गतिविधियों को रोकने का दबाव बनाना चाहिए।’ द्वितीय प्रस्ताव में संघ शताब्दी के उपलक्ष्य में संकल्प के रूप में कहा गया कि ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा सज्जन शक्ति के नेतृत्व में संपूर्ण समाज को साथ लेकर विश्व के सम्मुख उदाहरण प्रस्तुत करने वाला समरस और संगठित भारत का निर्माण करने हेतु संकल्प करती है।’
प्रान्त संघचालक श्री भवानी भीख जी ने बताया कि 2025 संघ में विजयादशमी के दिन से संघ का शताब्दी वर्ष प्रारंभ होगा, जिसमें वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से विजयादशमी के अवसर पर स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में सम्मिलित होना, हिन्दू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव गोष्ठी, प्रबुद्धजन गोष्ठी, 25 सितंबर से 8 अक्टूबर तक अधिकतम स्थानों पर शाखा लगाना व नवंबर, दिसंबर तथा जनवरी में हर गांव, हर घर में संपर्क करना शामिल है। इसके अतिरिक्त शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कानपुर प्रान्त सहित पूरे देश में युवा सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा। प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉक्टर अनुपम ने प्रेस को बताया कि शताब्दी वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दू समाज को जाति आधारित भेदों से दूर रहने का संदेश दिया जायेगा। संघ ने अपने जन्म से ही जाति पंथ के भेद को स्वीकार नहीं किया है। 
प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉक्टर अनुपम ने बताया कि कानपुर प्रान्त में कुटुंब प्रबोधन गतिविधि द्वारा 12 से 26 जनवरी में 2,50,000 परिवारों में भारत माता पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा पिछले एक वर्ष में पूरे देश और कानपुर प्रान्त के संघ कार्य का विस्तार हुआ है। सन 2024 में पूरे देश में 73,117 शाखा थी, जबकि 2025 में बढ़कर 83,129 हो गई है। संघ मंडली 10,567 थी, जो बढ़कर 12,091 हो गई हैं। 2024 में सेवा बस्ती में 8,633 शाखा थी, जो की बढ़कर 2025 में 9,754 हो गई है। इसी प्रकार कानपुर प्रांत में 2024 में शाखा – 2,109, मिलन - 165 मण्डली – 44 थी,  2025 में शाखा – 2,162, मिलन - 236, मण्डली – 86, प्रान्त में 255 सेवा कार्य संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन के आधार पर चल रहे हैं।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
किसान ने खुद को मारी गोली
चलते गैस टैंकर के केविन में आग लगने से मचा हड़कंप
कन्नौज में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी
वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे बयान दिलवाती है समाजवादी पार्टी: सुब्रत पाठक पूर्व सांसद
अनाधिकृत रूप से संचालित 401 वाहनो पर प्रवर्तन ने की कार्यवाही
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :