एडमिन एलेवन ने जीता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अरमापुर स्टेट के आरमारीना स्टेडियम में 9 फरवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एडमिन एलेवन ने गोल्डन ग्लेडिएटर्स को हराकर चमचमाती ट्राफी पर फिर अपना कब्जा जमा लिया, पहले खेलते हुए एडमिन एलेवन ने गोल्डन ग्लेडिएटर्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया, परंतु एडमिन एलेवन के कप्तान विवेक यादव के चतुराई भरी रणनीति ने पूरी टीम को 136 रनों पर समेटकर दूसरी बार ट्राफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा, विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी कानपुर के महाप्रबंधक संदीप कन्हाई एवं विशिष्ट अतिथि सौरभ मिश्रा (संयुक्त महाप्रबंध) आयुध निर्माणी कानपुर ने पुरस्कृत किया, इस दौरान विनय अवस्थी, पंकज कटियार, जेके सिंह, शाबिर अली, दीपक उपाध्याय, छुन्ना कश्यप, पवन कुमार, विनीत सिंह, रोहित कुमार, महेंद्र वर्मा, आफताब हुसैन, रविंद्र गुप्ता, रोहित भोली, अमर सिंह, राम प्रताप कटियार, आदि के साथ भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।
|