डॉक्टरो ने बुर्जुग महिला के मैटेलिक स्टैंट डाल कर छोटी आंत का रास्ता खोला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आमाशय के कैंसर से पीड़ित महिला का हैलट के पीएमएसएसवाई में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ विनय कुमार व उनकी टीम ने बिना ऑपरेशन के एंडोस्कोपिक विधि द्वारा रुकावट की जगह पर एक मैटेलिक स्टैंट डाल कर उसका रास्ता खोल दिया जिससे मरीज का खाना पीना शुरू हो गया और सामान्य स्थित होने पर उसे डिस्चार्ज दे दिया गया।
विधनू कानपुर की निवासी मुन्नी देवी (नाम परिवर्तित) आमाशय के कैंसर से पीड़ित थी। कैंसर की वजह से आमाशय एवं छोटी आंत को जोड़ने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया था। जिस वजह से मरीज को कुछ भी खाते ही उल्टी हो रही थी। खाना न खा पाने की वजह से पिछले एक माह में मरीज के वजन में 10 किलो की गिरावट आ गई थी। उम्र ज्यादा होने एवं वजन काफी कम होने की वजह से मरीज ऑपरेशन नही किया जा सकता था। इन समस्याओं के साथ में मरीज ने जीएसवीएस पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में डॉ विनय कुमार विभागाध्यक्ष को दिखाया। जिस पर डॉ विनय कुमार व गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ धु्रव ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी द्वारा बिना ऑपरेशन के रुकावट दूर करने का निर्णय लिया गया। एंडोस्कोपिक विधि द्वारा रुकावट की जगह पर एक मैटेलिक स्टैंट डाल दिया गया। इस प्रक्रिया में 10 मिनट का समय लगा। दो घंटे बाद मरीज को पतला खाना शुरू किया गया, जिसको मरीज ने बिना उल्टी किए ही पचा लिया। अगले दिन ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के समय मरीज नॉर्मल तरीके से खाना खा रही थी। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य ने डॉक्रो की टीम को बधाई दी।