नवरात्रि में जन्मी बच्चियों की माताओं को डीएम ने बांटी बेबी किट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को नई दिशा मिली है। महिला कल्याण विभाग ने डफरिन महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने नवरात्रि के दौरान जन्मी बालिकाओं की माताओं को बेबी किट दिए।
यह पहल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस कार्यक्रम से न केवल बालिका जन्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि माताओं को जरूरी सामान भी मिल सकेगा। इस तरह के आयोजन से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा।