संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं कमिश्नरेट द्वारा किया गया सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 67वी नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप भोपाल मध्य प्रदेश वर्ष 2024 में 50 मीटर रायफल शूटिंग में एवं 18वी ऑल इण्डिया पुलिस स्पोर्ट शूटिंग चैम्पियनशिप 2024-25 इन्दौर मध्य प्रदेश में कमिश्नरेट कानपुर नगर से म0आ0 502/234130115 अल्कुम निशा द्वारा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल एवं टीम में गोल्ड मेडल व 18वी ऑल इण्डिया पुलिस स्पोर्ट शूटिंग चैम्पियनशिप 2024-25 इन्दौर मध्य प्रदेश में कमिश्नरेट कानपुर नगर से म0आ0 517/234130102 रश्मि कुमारी द्वारा टीम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा सम्मानित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
|