विवि का एफएफडीसी से करार फ्रेगरेंस और फ्लेवर केमिस्ट्री में एमएससी कोर्स
U- छात्रों को मिलेगा ग्लोबल एक्स्पोज़र,बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में फ्रेगरेंस और फ्लेवर डिपार्टमेंट सेंटर (FFDC) कन्नौज के साथ विवि ने समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सीएसजेएम विवि देश का पहला संस्थान बना, जिसने "फ्रेगरेंस और फ्लेवर केमिस्ट्री" में विशेषज्ञता वाले एमएससी (रसायन शास्त्र) कार्यक्रम की शुरुआत की है। एफएफडीसी कन्नौज के निदेशक शक्ति विनय शुक्ला और उपनिदेशक नदीम अकबर उपस्थित रहे। एमओयू की शर्तों के अनुसार, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज में रसायन विज्ञान विभाग रसायन विज्ञान में एक विशेष दो साल के मास्टर (एमएससी) कार्यक्रम की पेशकश करेगा, जो "फ्रेगरेंस और फ्लेवर केमिस्ट्री" पर ध्यान केंद्रित करेगा।
यह कार्यक्रम MSME - FFDC, कन्नौज, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित MSME - FFDC के साथ साझेदारी में आयोजित किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम कन्नौज स्थित एफएफडीसी संस्थान में प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ संचालित होगा। एफएफडीसी के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने भी इस बात पर जोर दिया कि यह छात्रों के लिए FFDC में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रदान करेगा। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने इस समझौते के तहत विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही। प्रोफेसर पाठक ने यह भी बताया कि यह नया और अनूठा पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को फ्रेगरेंस और फ्लेवर के क्षेत्र में गहराई से समझ और एक नई स्किल प्रदान करेगा । प्रो पाठक ने कहा कि थ्योरी संबंधित कक्षाएं विश्वविद्यालय में होगी, जबकि सभी प्रैक्टिकल संबंधित कार्य, पायलट स्केल पर परीक्षण, एफएफडीसी में कराए जाएंगे। डिग्री विवि द्वारा प्रदान की जाएगी। पीएचडी और डिजर्टेशन के लिए विवि एक सुपरवाइजर तथा एफएफडीसी से एक को- सुपरवाइजर नियुक्त करेगा। साथ ही, केमेस्ट्री और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, एफएफडीसी के साथ मिलकर व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी चलाएगा। जिन विद्यार्थियों ने एम.एससी. के पहले वर्ष या फ्रेगरेंस और फ्लेवर में पी.जी. डिप्लोमा किया है, उन्हें इस कोर्स के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री का विकल्प भी मिलेगा।
-सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना
भविष्य में दोनों संस्थानों की सहमति से विश्वविद्यालय परिसर में एक "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" की स्थापना भी की जा सकती है। एफएफडीसी के सहयोग से विश्वविद्यालय व्यावसायिक प्रशिक्षण, कार्यशालाएं, कॉन्फ्रेंस, और शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी आयोजित करेगा।
-इनोवेशन के साथ स्टार्टअप्स से जुड़ेंगे विवि के छात्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
विद्यार्थी इस कोर्स के जरिए फ्रेगरेंस और फ्लेवर, कॉस्मेटिक उद्योग में इनोवेशन करने, तकनीक व सस्टेनेबिलिटी पर काम करने वाले स्टार्टअप्स के साथ जुड़ने और नए प्रोडक्ट विकसित करने में सक्रिय भागीदारी करेंगे। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर फ्रेगरेंस और फ्लेवर उद्योग की सामाजिक और आर्थिक भूमिका को समझने की गहराई प्रदान करेगा। विद्यार्थियों को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन अकादमिक डॉ. बृष्टि मित्रा, लाइफ साइंसेज निदेशक डॉ. वर्षा गुप्ता, और डॉ. अंजू दीक्षित, नोडल अधिकारी डॉ. इंद्रेश कुमार आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।