भगत सिंह हाउस ने जीती इंट्राम्यूरल क्रिकेट ट्रॉफी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा क्रिकेट इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विभाग के चार हॉउस मध्य संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ प्रभाकर पांडे, विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव एवं इंट्राम्यूरल इनचार्ज अभिषेक मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस प्रतियोगिता के मध्य फैकल्टी और कमेटी के बीच मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें फैकल्टी टीम ने विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच भगत सिंह हाउस बनाम महाराणा प्रताप हाउस के मध्य खेला गया। जिसमें भगत सिंह हाउस ने 4 विकेट से मैच जीत विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ आर पी सिंह, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ आशीष कटियार, राहुल दीक्षित, शोभित दीक्षित, मोहित तिवारी, सोनाली, गोविंदा कुमार एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के परिणामफाइनल मैच भगत सिंह हाउस बनाम महाराणा प्रताप हाउस
परिणाम- भगत सिंह हाउस 4 विकेट से विजयी
मेन ऑफ द मैच - सद्दाम हुसैन (37 रन और 3 विकेट)
मैत्री मैच फैकल्टी बनाम कमेटी
परिणाम- फैकल्टी 3 रन से विजयी. मेन ऑफ द मैच - शोभित दीक्षित (59 रन) |