चठिया भैंसाहा में यंग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस जनपद पीलीभीत की अमरिया तहसील की ग्राम पंचायत चठिया भैंसाहा में यंग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि महेन्द्र गंगवार गन्ना समिति चेयरमैन भुड़िया अमरिया ने फीता काट कर किया। उदघाट्न मुकाबला बल्लिया और मुदित इलेवन के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और दोनों टीमों के मध्य टॉस कराया,टॉस बल्लिया के कप्तान अजय ने जीता और पहले फील्डिंग चुनी।
मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष आयुष गुप्ता, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गंगवार कोषा अध्यक्ष डॉक्टर योगेश गंगवार और कमेटी के सदस्य हरिकिशन गंगवार रणजीत सिंह मनोज गंगवार और पंकज गंगवार गुड्डू बलराज संजय हरजोत धनवंत छोटू अदनान आतिफ इजहार अंशुल सुमित विजय लक्ष्मीकांत मनोज सौरभ मुकेश जुझार आदि खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित रहे।
कॉमेंटेटर रंजीत सिंह स्कोरर हरिकृष्ण, अंपायर पंकज, सुखदेव सिंह रहे।