बसपाइयों ने धूमधाम से मनाई डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अंजलि पार्टी लाॅन मैनावती मार्गं में बहुजन समाज पार्टी द्वारा भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं विचार संगोष्ठी आयोजित हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरज सिंह जाटव मण्डल प्रभारी ने कहां कि 32 डिग्री लेने वाले,8 भाषाओं के ज्ञाता 54 विषय के मास्टर, भारतीय संविधान टीवी बनाने वाले भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना करने वाले बहुउद्देशय बांध परियोजना, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार देने वाले महिलाओं के स्वाभिमान व हक के लिए हिंदू कोड बिल दिया विश्व रत्न, भारत रत्न, भारत रत्न बोधिसत्व, महामना व युग पुरुष थे जिसमें तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर बोलते हुए ने बताया कि 32 डिग्री लेने वाले,9 भाषाओं के ज्ञाता 54 विषय के मास्टर ,भारतीय संविधान टीवी बनाने वाले
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना करने वाले बहुउद्देशय बांध परियोजना, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार देने वाले महिलाओं के स्वाभिमान व हक के लिए"हिंदू कोड"बिल दिया,विश्व रत्न,भारत रत्न,बोधिसत्व,महामानव,युगपुरूष,युगप्रवर्तक,महान राष्ट्रवादी, महान वकील ,महान नेता ,महान समाजशास्त्री,महान अर्थशास्त्री ,महान राजनीतिज्ञ
महान मानव वंश-शास्री,महान कायदे -पंडित ,महान तत्वज्ञ,महान वकील ,महान इतिहासकार ,महान लेखक ,महान शिक्षणतजय,महान,प्राध्यापक ,महान धर्म शास्रजय,महान पत्रकार,महान समाज सुधारक ,महान क्रांतिकारी ,महान सत्यग्राही ,महान संपादक ,महान विचारक ,महान विधार्थी ,महान वक्ता,महान बौद्ध धम्म :पुनरूथानी प्रथम कानून मंत्री थे !इस अवसर पर अनिल पाल, मुख्य मण्डल प्रभारी,दीप सिंह जिला प्रभारी, हरिनारायण पिछड़ा वर्ग भाई चारा, रामशंकर, वीरेन्द्र कुरील, रामनारायण निषाद पूर्व महानगर अध्यक्ष, अर्चना निषाद पूर्व महापौर प्रत्याशी, देवेन्द्र कुशवाहा, बबलू चौधरी दयाशंकर गौतम आदि तमाम बसपाई मौजूद रहे ।