ई-रिक्शा सवारी ढ़ोने के बजाय बना लोडर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। यातायात विभाग और परिवहन विभाग मिल कर संयुक्त रूप से अवैध ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे है जो कि एक अप्रैल से 31 अप्रैल , 2025 तक चलेगा। परिवहन विभाग के प्रवर्तन विभाग व यातायात पुलिस ने अभियान तो चलाया ,लेकिन ऐसे किसी ई-रिक्शा के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही कि या यू भी कह सकते है कि उनकी नजर वहां तक पहुंचती नही है। अब ऐसे में अवैध ई-रिक्शा संचालन करने वालो पर तो विभाग कार्यवाही करने में जुटा है ,लेकिन जो मौत का सामान ई-रिक्शा पर लेकर चल रहे उन पर कोई कार्यवाही अब तक नही हो सकती है। उ.प्र.शासन के दिशा निर्देश पर बीते 15 दिनो में काफी ई-रिक्शा का चालान और बंद करने की कार्यवाही तो पुलिस और आरटीओ प्रवर्तन विभाग द्वारा की गई,लेकिन ऐसे ई-रिक्शा संचालन पर किसी की भी नजर अभी तक क्यों नही पहुंची। ऐसे ई-रिक्शा चालको पर कार्यवाही कब तक होगी यह एक बडा सवाल है ? इस बारे में एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून से दूरभाष से सम्पर्क करना चाहा ,लेकिन उनका फोन नही उठा।
|