जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रदर्शन
-पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि,कैंडल जलाकर मौन रखा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।उमर्दा विकास खंड के ग्राम महसौनापुर के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय में मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों की धार्मिक पहचान की जांच की। हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। इस हमले में कई पर्यटकों की जान चली गई।प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने कहा कि आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। निहत्थे पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों की हत्या करना शर्मनाक है।विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूर्ण रूप से खात्मा होना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।इस दौरान शिक्षक ओमी तिवारी,शानू वर्मा,पूर्णा शुक्ला, शिवम तिवारी,नन्हीं परी, स्नेहलता गौतम, साधना तिवारी, बबली सहित छात्र-छात्रा आदि लोग मौजूद रहे।