तीन गोल्ड एवं दो ब्रांच मेडल जीत मास्टर एथलेटिक्स का नाम किया रोशन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 20 से 26 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित मास्टर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में मास्टर एथलेटिक्स खिलाड़ियों राजेश सिंह डिस्कस थ्रो गोल्ड, दलजीत सिंह 800 मी0 गोल्ड, हर्षित शुक्ला डिस्कस थ्रो गोल्ड, आनंद शाह डिस्कस थ्रो ब्रॉन्ज एवं ओमप्रकाश 1500 मी0 ब्रोंज मेडल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड एवं दो सिल्वर मेडल देकर कानपुर को गौरवान्वित किया। उनकी इस सराहनीय उपलब्धि पर कानपुर स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में उन्हें माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ विजयी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।
सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से संजय सिंह, विनय अवस्थी, अमर सिंह. अनूप अग्निहोत्री, अतुल गोड, विनोद यादव, दिनेश मिश्रा, ब्रह्म प्रकाश आदि के साथ अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे ।