आईसीएसई बोर्ड परिणाम घोषित,बेटियों ने मारी बाजी
U-10वीं में स्पर्श सक्सेना और 12वीं में इंया द्विवेदी ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर शहर का नाम रोशन किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। घोषित परिणामों के अनुसार, 10वीं में स्पर्श सक्सेना ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर कानपुर में टॉप किया है। बता दें कि स्पर्श शीलिंग हाउस स्कूल में पढ़ते हैं।
स्पर्श की सफलता पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। स्पर्श ने अपनी प्रतिभा के दम पर शहर ही नहीं स्कूल का गौरव भी बढ़ाया है। स्पर्श स्कूल में पढ़ाई के बाद सेल्फ स्टडी करते थे। बता दें कि इस साल 99,551 छात्र-छात्राएं आईएससी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 98578 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। आईएससी यानी 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 99.45 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं और लड़कों का प्रतिशत 98.64 रहा। आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियां आगे रहीं। इस साल 99.37% लड़कियां पास हुईं, जबकि 98.84% लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।
कानपुर शहर के इंया द्विवेदी ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले स्थान पर जगह बनाई हैं। वहीं मिताली कटियार 99 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आई हैं। इंया सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कैंट की छात्रा है। कानपुर मेडिकल कॉलेज कैंपस स्वरूप नगर निवासी डॉ. महेश चंद्र त्रिवेदी ENT सर्जन है और उनकी बेटी इंया द्विवेदी भी अपने पिता की तरह डॉक्टर बनकर सेवा देना चाहती हैं।
इंया बताती है कि स्कूल के बाद करीब 6 से 7 घंटे की पढ़ाई रोज करती थी। मेरी फिजिक्स कमजोर थी इसलिए मैंने फिजिक्स पर फोकस ज्यादा बढ़ाया, फिर धीरे-धीरे जब चीजें समझ में आने लगी तो मुझे उसमें रुचि बढ़ती गई। इसी कारण मेरे फिजिक्स में 100 नंबर आए हैं।