शुभम के परिजनों से मिले राहुल, प्रियंका वाड्रा से फोन पर करवाई बात
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। संसद में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी बुधवार को कानपुर पहुंचे। वह दोपहर बाद 3:35 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचें। वहां से वह चारे बजे तक पहलगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर हाथीपुर जाकर परिजनों से मिले।
ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम में हुई घटना के बारे में सब कुछ बताया। उन्होंने बताया कि कैसे मेरे पति को आतंकियों ने गोली मार दी। ऐशन्या ने बताया कि हर जगह सुरक्षा की व्यवस्था थी, लेकिन पहलगाम में कोई सिक्योरिटी नहीं थी। राहुल ने कहा कि मैंने दो बार ऐसा दर्द झेला है। मेरी दादी भी आतंकवाद की भेंट चढ़ीं और मेरे पिता भी चले गए। शुभम को शहीद का दर्जा मिले, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए मैंने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक की मांग की थी।
राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों की प्रियंका वाड्रा से फोन के माध्यम से बात करवाई। प्रियंका से शुभम के पिता ने कहा कि आपकी दादी और पिता को भी आतंकवादियों ने छीना है। प्रियंका ने लगभग सात मिनट परिजनों से फोन पर बात की। वहीं, राहुल बीस मिनट रूके।