सफाई अभियान में सिल्ट उठाये जाने के संबंध में की बैठक दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर प्रमिला पांडेय ने अतिक्रमण अभियान में मलबा एवं नाला-नाली सफाई अभियान में सिल्ट उठाये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम अधिकारियों के साथ की बैठक | बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहां कि अतिक्रमण अभियान में जो भी मलबा है। उसे तत्काल हटाया जाये। ताकि जगह स्पष्ट दिखे। इस बार का सफाई अभियान ऐतिहासिक होना चाहिए। ताकि बरसात में सड़को पर जल भराव न हो सके।अतिक्रमण अभियान में भेदभाव नहीं होना चाहिए। एक तरफ से सभी का अतिक्रमण हटाया जाये।नाले पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। नाला-नाली सफाई के बाद सिल्ट का भी उठान किया जाये। ताकि पुनः सिल्ट नाला-नालियों मे न जाये। अतिक्रमण अभियान के उपरान्त जो भी जगह खाली होगी, उसे नगर निगम के कब्जे में लिया जाये महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा, खाली स्थानों में पार्किंग, फेरीनीति के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा महापौर द्वारा नाला-नालियों का नक्शा बनवाये जाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशाषी अभियन्ता दिवाकर भास्कर ने अवगत कराया कि शासन स्तर पर 10 करोड़ से पूरे शहर के एक-एक गली का नाला-नाली रिकार्ड तैयार किये जाने हेतु प्र्रस्ताव तैयार कराया गया है। जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगाबैठक में अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अजय संख्वार, डा.अमित सिंह, जोनल अभियन्ता, जोन-3 राजेश कुमार, जोन-4 आर के तिवारी, जोन-5 कमलेश पटेल, जोन-6 आर के सिंह, जेड एसओ,जोन-1 अमित, जोन-4 देवेन्द्र, रबिश इंचार्ज रफजुल रहमान, नक्शा अधीक्षक मुकेश अग्निहोत्री इत्यादि उपस्थित रहे |
|