हाउस टैक्स व कूड़ा उठाने की पेमेंट के लिए नगर निगम घर के बाहर लगायेगा क्यूआर कोड
U- शहर के 4 वार्डों से शुरुआत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। हाउस टैक्स जमा करने के लिए अब आपको वेबसाइट पर ज्यादा समय नहीं देना होगा। नगर निगम में अब क्यूआर कोड के जरिये भी पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए नगर आयुक्त ने बैंकों के साथ बैठक कर क्यूआर कोड व्यवस्था लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं।
अब डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकेंगे। यदि आपके घर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाला नहीं आ रहा समेत कोई दिक्कत है तो उसका समाधान भी नगर निगम आपके घर पर ही करेगा। हर घर के बाहर एक बार कोड और एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चार वार्डों को लिया गया है। एक-एक बैंक एक वार्ड में क्यूआर और बार कोड लगाएगा। 31 मई तक यह काम पूरा करने के बाद शहर भर में इसे लागू किया जाएगा। नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त आवेश खान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
नगर आयुक्त ने बताया कि चारों बैंकों को एक-एक वार्ड दिया जाएगा। हर घर में एक क्यूआर कोड हाउस टैक्स जमा करने के लिए लगाया जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही लोगों का हाउस टैक्स खुद ब खुद आ जाएगा। आसानी से घर बैठे हाउस टैक्स जमा हो जाएगा। बार कोड स्कैन करके शहरवासी कूड़ा उठान न होने, गंदगी, लाइटिंग, आईजीआरएस, नगर निगम की एप और वेबसाइट में जाकर कोई भी समस्या बता सकेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि बैंक के काम को देखकर आगे के कामों पर निर्णय लिया जाएगा। अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।