जनसमस्याओं पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की वार्ता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भाजपा उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने नगर की जनसमस्याओं पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से वार्ता की
जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि सोमवार को जिले में युवा खिलाड़ियों के खेलने योग्य व खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए कोई बड़ा मैदान नहीं बचा उन्होंने ब्रिजेंद्र स्वरूप पार्क का मुद्दा उठाया की वहा पर टीएसएच बना है जो स्पोर्ट हब न बनकर चंद अमीर लोगों के मनोरंजन का अड्डा बन गया। नियमानुसार इस स्पोर्ट हब में ई डब्लू. एस श्रेणी के एक हजार खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए ये उपलब्ध होना चाहिए किन्तु ऐसा नहीं हो रहा। इस पर आवश्यक कड़ी कार्यवाही के लिए कहा, बृजेंद्र स्वरूप पार्क का बचा हिस्सा प्रदर्शनियों को दे दिया जाता जिससे युवा खिलाड़ी अपना अभ्यास कहा करे।
आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के नाम पर कोई सड़क, सेतु या मेट्रो स्टेशन का नाम रखने का सुझाव जिलाधिकारी को दिया। प्राइवेट अस्पतालों का बिना मानक के संचालन हो रहा। स्वास्थ्य दरें, सुविधाएं अस्पताल के बाहर हिंदी में अंकित हो जिससे मरीजों को सुविधा हो। मंदिरों और स्कूलों के पास संचालित हो रही शराब की दुकानों पर हुक्का बारों पर त्वरित कार्यवाही को कहा। प्रमुख बाजारों, चौराहों , सार्वजनिक स्थानों पर महिला प्रसाधनों की प्रयाप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। वार्ता में प्रमुख रूप से उमेश निगम, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,महामंत्री संतोष शुक्ला,
जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अवधेश सोनकर, जितेन्द्र विश्वकर्मा राजू युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, पवन गुप्ता, विप्लव शर्मा राजा थे।