शहर में आज होगी मॉक ड्रिल
U- सेना और पुलिस अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध की आशंकाओं के बीच सरकार के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही कानपुर में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सेना, एयरफोर्स व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल की जा रही है। कानपुर मंडल में भी कल मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें 14 विभागों के साथ एसडीआरफ, एनडीआरएफ को भी शामिल किया जाएगा। ड्रिल के दौरान इमरजेंसी सिचुएशन में किन नियमों का पालन करना है, सायरन बजते ही कहां जाना है। ब्लैकआउट होने पर क्या करना है। इन सभी बातों को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। ड्रिल के लिए सभी को तैयार रहने की जरूरत है। बीते दिन गृह मंत्रालय ने जारी निर्देश में कहा कि 7 मई को प्रभावी तरीके से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए। ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिक अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाना, हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों को ट्रेनिंग देना, दुश्मन के हमला करने पर ब्लैक आउट करना, महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को समय से पहले छिपाने के उपाय, हमला होने की स्थिति में जल्द से जल्द जगह खाली करने का अभ्यास किया जाएगा।