मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट परेड में पार्टी की मासिक बैठक जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि मतदाता सूची में जोड़े गए नाम, काटे गए नाम, संशोधित किए गए नामों के लिए घर-घर जाकर किए गए सत्यापन के लिए प्रयुक्त की गई मतदाता सूची की प्रतियां, उनके आधार पर तैयार की गई हस्तलिपियां, दावे एवं आपत्तियों तथा प्रविष्टियों में शुद्धियों को अन्यत्र ले जाने के लिए आवेदनों (फार्म नम्बर 6, 6ए,7,8) तथा उनके निपटान संबन्धित कागजातों, गणना-पैड आदि का कोई व्यक्ति निरीक्षण कर सकता है। निरीक्षण के लिए प्रार्थना पत्र देने पर साधारण रूप से 5 रुपया प्रति घंटा की दर से तथा तत्काल अर्जेंट निरीक्षण के लिए 10 रुपया प्रति घंटा की दर से शुल्क ई0आर0ओ0 कार्यालय में जमा कर प्राप्त कर लें। प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए ई0आर0ओ0 कार्यालय में प्रति पेज 2 रुपया जमा कर प्राप्त कर लें। पदाधिकारी अपनी विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज एक-एक नाम का सत्यापन करवा लें, यदि गलत नाम दर्ज हो गया है, अथवा गलत ढंग से नाम काट दिया गया है, तब ऐसी स्थित में उपरोक्तानुसार निरीक्षण करें व प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करके लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, मंडलायुक्त से करें तथा शिकायत की एक प्रति प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए। पूर्व जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह ने प्रस्ताव रखा कि मतदाता सूची को संशोधित करने के लिए पार्टी पदाधिकारी के साथ एक वेतन भोगी कर्मचारी लैपटॉप के साथ घर-घर जाकर सूची को संशोधित करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्भय सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, फतेह बहादुर गिल,जितेन्द्र कटियार महामंत्री,श्याम सुन्दर, साहिर हुसैन जाफरी, राजकुमार चौहान, मगन सिंह भदौरिया, हरी कुशवाह, सोमेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सिंह, मीना शंखवार, राजू वर्मा,किशन लाल गौतम, रामजी लाल सविता,चन्द्रशेखर यादव, वासिक सिद्दीकी,अनिल सोनकर वारसी, विनय कोरी, यामीन खान, वीरेन्द्र पटेल, सुनील मांझी, दिलीप प्रजापति, गगन ठाकुर, आशीष सिंह चटरु, अरशद सिद्दीकी, रितेश सोनकर, रंजीत सिंह तोमर, डॉ शरद यादव रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
|