मदर्स डे पर इन-स्टोर सरप्राइज़ के साथ अपनी माँ को दें प्यार भरा उपहार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | खुशबू में यादों को तरोताज़ा करने की अनूठी ताकत हाती है और माँ की खुशबू की बात करें तो यह कई लोगों के लिए स्थायी और सुकून देने वाली होती है। तो इस मदर्स डे के मौके पर टाइटन वर्ल्ड आपको ऐसे उपहार के साथ प्यार भरे इस रिश्ते को सम्मान देने के लिए आमंत्रित करता है, जिसे वह हमेशा याद रखेंगी, एक परफ्यूम जो उनके प्यार की तरह हमेशा सदाबहार रहेगा। 10 और 11 मई को देश भर में 163 से अधिक टाइटन वर्ल्ड स्टोर एक खास परफ्यूम मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां उपभोक्ताओं को अपने जीवन की सबसे खास महिला- अपनी माँ के साथ कुछ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा।इस अवसर पर श्री राहुल शुक्ला, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं चीफ़ सेल्स एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर, वॉचेज़ एण्ड वियरेबल्स, टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘टाइटन में हम हमेशा से उन रिश्तों का जश्न मनाने में भरोसा रखते हैं जो जीवन में सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं। इस अनूठी परफ्यूम मेकिंग एक्टिविटी के साथ हम उपभोक्ताओं को सही मायनों में दिल को छू जाने वाला व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, इसके ज़रिए वे न सिर्फ एक उपहार बल्कि अपनी माँ के साथ कुछ यादें भी बनाएंगे। यह पहल बड़ी ही खूबसूरती के साथ माँ के साथ प्यार भरे अटूट रिश्ते का जश्न मनाती है।’टाइटन वर्ल्ड स्टोर्स में निर्धारित ज़ोन होंगे जहां विशेषज्ञ फेसिलिटेटर उपभोक्ताओं को फ्रेगरेन्स बनाने के लिए सेंट के प्रोफाइल से लेकर ब्लेंडिंग तक की पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन देंगे, तिक वे अपना अनूठा कॉम्बिनेशन तैयार कर सकें। उपभोक्ता एक प्रीमियम बोतल में इस कस्टमाइज़्ड परफ्यूम को अपने साथ ले जा सकते हैं, जो मदर्स डे की खास यादगार बन जाएगा। एक्सक्लुज़िव रूप से पीपीएन कानपुर स्टोर में इन-स्टोर जश्न की खुशियों का अनुभव पा सकते हैं।
|