हरिश्चंद्र कश्यप बने उत्तर रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य जताया आभार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बीज बंब महोत्सव अभियान के राष्ट्रीय संचालक, डायरेक्टर श्रम सारथी कौंसिल, महिलाओं एवम् बच्चों के हितार्थ समर्पित मातृशक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष, राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति निरन्तर जागृति का बिगुल बजाने हेतु कृत संकल्पित मिशन जागते रहो के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रख्यात समाज सेवी एवम् राष्ट्रवादी चिंतक हरिश्चंद्र कश्यप को जोनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी (जेड आर यू सी सी) उत्तर रेलवे भारत सरकार मे रेल मंत्रालय द्वारा सलाहकार सदस्य नामित किया गया है। यह जानकारी रेलवे बोर्ड के पत्र संख्या 2024/टी जी_1/28/जेड आर यू सी सी/एन आर/14 25 अप्रैल 2025 के माध्यम से दी गई है। नामित किए जाने के उपरान्त हरिश्चंद्र कश्यप ने प्रस्तावक बाबू राम निषाद, सांसद (राज्य सभा) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके आवास लखनऊ पर उनका स्वागत बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया तथा हरिश्चंद्र कश्यप का नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिसर मेन राष्ट्रीय निषाद संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश निषाद ने उनको बुके देकर का स्वागत अभिनंदन बधाई दी श्री कश्यप ने अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री भारत सरकार तथा अन्य शीर्ष गण के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन अपेक्षाओं के साथ मुझे यह दायित्व दिया है वह मैं निष्ठा, ईमानदारी एवम् समर्पित भाव से पूर्ण करने का भरसक प्रयास करता रहूंगा।
|