पुराने एवं बंजर भूमि विवादों को नियमानुसार पारदर्शिता के साथ किया गया निस्तारण
जिला संवाददाता शरद यादव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस औरैया। मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, तालाब,चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों को नपती कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसील औरैया के ग्राम कुम्हापुर, बरीपुर माफी, रुदौली, भासौन, बाकरपुर, कस्बा खानपुर, भीखमपुर, रजौहापुर, जौरा, लहोखर, सेहुद, लखनापुर, देवरपुर, दौलतपुर, अलीपुर,कमालपुर, फफूंद आराजीदरगाह, टीकमपुर,खानपुर फफूंद में वर्षों पुराने कुल 30 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान व बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर निशान देही कराते हुए अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।इसी क्रम में तहसील अजीतमल के ग्राम पैगूपुर सलेमपुर,रसूलपुर, रूरूआ, रामनगर, महमूदपुर,सराय अमिलिया, सेऊपुर,मुरैना रूपशाह, राजन्दानगर, दुर्वासपुर, दलेल नगर, चपटा, अकबरपुर, कैथौली, धनऊपुर सहित अन्य में वर्षों पुराने सहित कुल 30 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड , चकमार्ग, तालाब , पट्टा , पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी भूमि विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।इस दौरान तहसील बिधूना के ग्राम चन्दरपुर देहाती, बिधूना देहात, सराय प्रथम, पसुआ, पुर्वालछीराम, शिवपुर, हथनापुर, कल्यानपुर जागू, पुर्वालछीराग, मढामाछीझील, सांवलिया, ताजपुर बिधूना, बसई, रठगांव, सवहद, पुर्वापीताराम, कुसमरा, रूरूकलां, चन्दैया, मिश्रीपुर, पुर्वाआशा, हसनपुर अहिरान, घांघरपुर, बोरा, नगरिया, तुरकपुर, इटैली, बैलीपुर, बैसोली देहात, गुवारी, जरावन, पटना बेला, बरौली, बरकरारी, मल्हौसी, भदौरा, पुर्वा भदौरिया बेला, नवादा सिंघा, बूंचपुर, बेला, बम्हनीटी, हरदू, सिरयांवा , गपकापुर, बल्लपुर राजपुर, कुदरकोट, नूराबादखास, हिन्हापुर, नन्दपुर, गनूपुर, मानीकोठी, रामपुर खास,गाजीपुर, पटना ऐरवा, उमरेडी, बाऊखेडा, कुकुरकाट, पखनगोई, ऐरवाटीकुर, ऐरवाकुइली, तुखरिहा, सुरेधा, समायन, ऐरवाटिकटा, फैजुल्लापुर, बहादुरपुर रूरू, पुर्वारावत, पुर्वाखुर्तमदारी, पुर्वासोमबंशी, नवादा दांदू, शहबाजपुर बिधूना, मडोकगीत, हरपुरा, तैयापुर बम्हरौलिया, बरूंफफूंद, अण्डा, लछियामऊ, सहायल, जीवा सिरसानी, पुर्वासमई, सींगपुर्वामाना, हरचंदपुर, असैनी, कंचौसी बाजार, ओतो, हरतौली, कनमऊ,दशहरा, रामपुर वैश्य में वर्षों पुराने कुल 70 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस की टीमों ने आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, बंजर भूमि आदि के विभिन्न मामलों को चिन्हित /पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
|