कबाड़ गोदाम में आग,4 दमकल गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत बाद पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आग बुझाने के दौरान सबसे बड़ा टास्क ये था कि गोदाम के बगल में ही रूई का गोदाम और कपड़े का कारखाना था। उसमें आग पहुंचने से रोकने के लिए फायर कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
लाटूशरोड एफएसओ कैलाश चंद्र और कर्नलगंज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार भी पहुंचे उन्होंने बताया की मौके पर लाटूश रोड फायर स्टेशन से दो गाड़ियां और कर्नलगंज और फजलगंज से एक-एक गाड़ी पहुंची है। आग पर काबू पाने में 2 घंटे का समय लग गया माल जलने का नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। स्थानी लोगों में मनीष गुप्ता सुमित गुप्ता ने बताया की कुछ दिन पूर्व भी इसी गोदाम के बगल में आग लग गई थी आसपास घनी बस्ती है घर मकान और कारखाने हैं। लेकिन, कबाड़ का गोदाम बंद रहता है इसे कोई देखने नहीं आता है आग लगने के बाद भी एक घंटे तक मलिक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।