66 वर्षीय महिला का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर 10 किलोग्राम का ओवरी ट्यूमर निकाला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 66 वर्षीय महिला की सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से 10 किलोग्राम का ओवरी ट्यूमर निकाला गया। सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ आर.के. मौर्या ने बताया कि यह ट्यूमर 26 सेंटीमीटर x 11.5 सेंटीमीटर का था और पिछले दस वर्षों से वह इस जटिल समस्या से जूझ रही थीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. आर. के. मौर्य ने बताया कि फर्रूखाबाद निवासी 66 वर्षीय सुनीता देवी के शरीर से करीब 10 किलोग्राम वजनी ओवरी ट्यूमर था। इस विशाल ट्यूमर के कारण उन्हें न केवल शारीरिक असहजता का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि दैनिक कार्यों में भी अत्यंत कठिनाई होती थी। टयूमर के भारीपन के कारण चलना-फिरना, उठना-बैठना, यहां तक कि सामान्य दिनचर्या भी उनके लिए चुनौती बन चुकी थी। इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी को लेप्रोस्कोपिक तकनीक द्वारा अंजाम दिया गया, जो अपनी तरह का एक दुर्लभ और तकनीकी दृष्टि से उन्नत प्रयास था। यह ऑपरेशन 12 मई 2025 को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जरी विभाग में संपन्न हुआ। ऑपरेशन का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर. के. मौर्य ने किया जिनके साथ सर्जरी टीम में डॉ. ए. के. चौधरी, डॉ. गौरव, डॉ. पावनी और डॉ. सुमित शामिल थे। इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संचालित करने में एनेस्थीसिया टीम का भी अहम योगदान रहा, जिसमें डॉ. पल्लवी, डॉ. भूमिका और डॉ. स्वाति शामिल थीं। डॉ श्री मौर्या ने बताया कि सर्जरी के बाद सुनीता देवी की हालत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार, यह ऑपरेशन न केवल तकनीकी रूप से सफल रहा, बल्कि मरीज की जीवन गुणवत्ता को भी नया आयाम देगा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल है, बल्कि यह साबित करती है कि सही समय पर उचित उपचार और विशेषज्ञों की टीम के सहयोग से जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान संभव है।