पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या, शव मकान के पीछे खंडहर में फेंका
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चौबेपुर कस्बे में रविवार रात पति ने पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। सुबह जब बच्चों ने मम्मी की खोजबीन की तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतका की मां लक्ष्मी ने बताया कि दामाद संजय नशे में आएदिन बेटी बीनू (28) के साथ मारपीट करता था। जिसकी शिकायत बेटी ने कई बार की।
संजय को समझाया लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। रविवार रात को भी मारपीट की इसके बाद गला रेत कर हत्या कर दी। शव को मकान के पीछे खंडहर में फेंक दिया। सुबह बच्चों ने जब मां के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में शव मकान के पीछे खंडहर में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।