काॅस्मोजिन में पड़ा छापा संचालक समेत सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | किदवई नगर क्षेत्रान्तर्गत को दीप टॉकीज के नीचे संचालित "कॉस्मोजिन" में अवैध हुक्काबार और शराब परोसने की सूचना पर आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा।यह जानकारी पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने एक प्रेस वार्ता के जरिए दी उन्होंने आगे बताया कि तलाशी के दौरान 14 हुक्के, संदिग्ध नशीला पदार्थ, 7 पेटी अवैध शराब और ₹60,000 नकद बरामद हुए। प्रतिष्ठान के संचालक व उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ थाना किदवई नगर में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
|