हाईवे पर डंपर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे पर जहांगीराबाद में रविवार की रात आगे जा रहे डंपर के पीछे से ट्रक जा घुसा। रफ्तार अधिक होने के चलते ट्रक का पूरा केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ट्रक चालक को निकालकर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रविवार की रात दो बजे के करीब जहांगीराबाद के पास हुए हादसे में ट्रक चालक क्षेत्र के राजेपुर निवासी दिनेश सिंह (35) केबिन में फंस गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हाईवे में हादसे के चलते दोनों वाहनों को पुलिस ने किनारे कराया।