दवा मार्केट में चार दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान, दमकल ने तीन घंटे में पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में स्थित दवा मार्केट में मंगलवार सुबह एक होलसेल दवा दुकान में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक चार दुकानें जलकर खाक हो गई। घनी आबादी वाले इलाके में आग से लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट की सीपी मार्केट में 40 से ज्यादा दवा की होलसेल दुकानें हैं। दवा कारोबारी रानीकांत दीक्षित ने बताया कि उनकी दवा की दुकान से मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दुकान से धुआं उठने की सूचना दी। वह जब तक घर से पहुंचे, तब तक आग ने बगल की ब्रजेश गुप्ता और उमेश गुप्ता की होलसेल दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।आसपास के लोगों ने दमकल को नौ बजे सूचना दी। सूचना पर फजलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, पनकी आदि फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकलने ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। जांच की जा रही है।